As the assembly elections are due in West Bengal, BJP National President JP Nadda is on a tour of West Bengal. During this time he participated in a program on tea in Kharagpur. He was also accompanied by Bengal BJP Chief Dilip Ghosh. While addressing a gathering here, JP Nadda lashed out at Chief Minister Mamata Banerjee and her party Trinamool Congress.
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं ऐसे में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने खड़गपुर में चाय पर चर्चा कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उनके साथ बंगाल बीजेपी के चीफ दिलीप घोष भी मौजूद रहे। यहां एक सभा को संबोधित करते हुए जे पी नड्डा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर जमकर बरसे।
#JPNadda #WestBengalElection2021